Tuesday, April 26, 2011

IT Milan Sunday 24 April. 2011 ka Vivran










बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 24 अप्रैल 2011 के आईटी मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 11

समय प्रातः 7:00 --8:00,
प्रवास-श्री प्रताप जी --  प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख (Sr. Reaserch Engineer CDOT)

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 7:00-- शाखा प्रारंभ
  2. 7:10--7:30 व्यायाम योग
  3. 7:30--7:40 खेल कूद
  4. 7:40--7:55 बैठक
  5. 7:55---प्रार्थना
  6. 8:00---अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बैठक में भ्रष्टाचार के समाधान के मुद्दे पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये.
प्रताप जी ने "अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा" द्वारा भ्रष्टाचार के विषय में पारित किया हुआ प्रस्ताव पर भी चर्चा की और निम्नलिखित बिन्दुओ पर जोर दिया.  
  1. व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता.
  2. व्यक्तिगत शुचिता.
  3. चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता.
  4. चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा.
आशा है हम अपने जीवन में इन सभी बातो का ध्यान रखेंगे.
**************************************************************************
"जो कायर है, जहा पराक्रम का नाम नहीं वही दैव पर भरोसा करते है. --श्री वाल्मीकि."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571


Thursday, April 14, 2011

IT Milan Sunday 24 April 2011





मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी
(महावीर चक्र विजेता)
नायक--लोंगोवाल की लड़ाई 1971




बंधुवर,
जय श्री राम!

हमारा अगला आईटी मिलन रविवार 24 अप्रैल 2011 को संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19,फरीदाबाद के निकट वाले पार्क में तय है.

समय प्रातः 7:00 --8:00,
प्रवास-श्री प्रताप जी --  प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख (Sr. Reaserch Engineer CDOT)


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 7:00-- शाखा प्रारंभ
  2. 7:10--7:30 व्यायाम योग
  3. 7:30--7:40 खेल कूद
  4. 7:40--7:55 बैठक
  5. 7:55---प्रार्थना
  6. 8:00---अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अल्पाहार शुल्क --20/-


आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.

**************************************************************************
"जहा पवित्र बुद्धि होती है वह सारी कामनाये सिध्द होती है.--अथर्ववेद."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,



 







सुरेश चंद
08860655571

Wednesday, April 6, 2011













यह कप हमारा है.  

बंधुवर,

!!जय श्री राम!!
आप सभी को नव वर्ष विक्रमी संवत 2068 की तथा क्रिकेट विश्व कप जीतने की हार्दिक बधाई.

आशा है आप परिवार जन सहित कुशल पूर्वक होंगे.
इस बार आईटी मिलन (वर्ष प्रतिपदा)  रविवार 3 अप्रैल 2011 का विवरण इस प्रकार है:-
कुल संख्या - 11

प्रवास :- श्री सतेंदर जी -- पूर्व प्रदेशध्यक्ष -अ.भा.वि.प.
........................................................................................................
........................................................................................................
कार्यक्रम:-
7:30------आद्ध्य-सरसंघचालक प्रणाम
7:40------शाखा प्रारंभ
7:50------8:05 व्यायाम
8:05------8:15 सूर्य-नमस्कार
8:15------8:30 खेल कूद
8:30------8:40 प्रार्थना एवं शाखा विकिर
8:40------9:00 बैठक तथा चाय
........................................................................................................
........................................................................................................

बौद्धिक में विक्रमी संवत के विषय में दी गयी जानकारी के मुख्या बिंदु:-
- ब्रह्माजी  द्वारा  सृष्टि  की रचना  का दिन. 
- सभी  संवत्सरों  का प्रथम दिवस.
- प्रभु श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक दिवस.
- शकों को परस्त कर  महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत प्रारंभ
  करने का दिन.
- महारिषी दयानन्दजी द्वारा आर्य समाज की स्थापना का दिन.
- सिख गुरु श्री अंगद देव जी महाराज का प्रकट दिवस.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संश्थापक डॉक्टर हेडगेवारजी का जनम-दिवस.
- प्रसिद्ध संत झुलेलाल जी का जनम-दिवस.
- नवरात्रों का प्रथम दिन.
 
''''''''''''''''''''स्व-अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.'''''''''''''''''''''''''''''''''''

भविष्य में भी आईटी मिलन की सूचना इस पटल पर मिलती रहेगी.

धन्यवाद्,

आपका का मित्र,








सुरेश चंद
08860655571