बंधुवर ,
जय श्री राम,
आपको जान कर हर्ष होगा की इस बार का आई . टी . मिलन अत्यंत सफल रहा , दिनेश बरेजा जी, और शांतनु जी के प्रयासों से इस बार मिलन में -
- कुल संख्या : 22
- प्रवास : माननीय रमेश जी (केशव भाग संघचालक )
- नए उपस्थिति : दीपू जी, गोपेश जी, कुलदीप जी साहू .
मिलन में बौद्धिक सत्र में रमेश जी "हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतिया " विषय पर चर्चा की .और बताया की किस तरह से समाज में संस्कारो के आभाव के कारन कुरीतियों का जन्म हुआ और समाज विघटन की ओर अग्रसर हुआ .रमेश जी ने आपस के भेद भुलाकर हिन्दू भाव जागृत करने की आवश्यकतापर बल दिया।
मिलन में संस्कार भारती द्वारा चलाये जा रहे संस्कार केन्द्रों के बच्चो के लिए स्कूल बैग वितरण करने पर चर्चा हुई . इस कार्यक्रम के लिए मिलन ने 1-18 मार्च तक धन संग्रह करना तय किया .
धन्यवाद ,
आपका मित्र
सुरेश चंद