!!जय श्री राम!!
आशा है आप परिवार जन सहित कुशल पूर्वक होंगे तथा इस बार आपने होली अच्छे से मनाई होगी.
इस बार आईटी मिलन (होली मिलन) रविवार २० मार्च २०११ का विवरण इस प्रकार है:-
कुल संख्या - १७
प्रवास :- श्री ऋषि पाल जी ( सह शारीरिक प्रमुख-फरीदाबाद जिला).
........................................................................................................
........................................................................................................
कार्यक्रम:-
७:3० ------ शाखा प्रारंभ
७:४० -----७:५५ व्यायाम
७:५५ ---- ८:१५ खेल कूद
८:१५ ----- ८:२५ प्रार्थना एवं शाखा विकिर
८:३० ----- ९:०० बैठक
९:०० ----- अल्पाहार तत्पश्चात रंग
........................................................................................................
........................................................................................................
बौद्धिक के मुख्या बिंदु:-
- जन्म से लेकर अंत तक हमें माता-पिता, भाई-बंधू, गुरुजन, मित्रो तथा समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों का सहयोग मिलता है. अन्तः हमे भी अपने जीवन में समाज के लिए कुछ समय निकलना चाहिए .
- अगर सज्जन शक्तिया संगठित रहेगी तो दुर्जन लोग स्वयं ही लुप्त हो जायेंगे .
- जहा अच्छी शाखा लगती है वहा समाज संगठित होता है और अलगाववादी शक्तिया सर नहीं उठा पाती.
''''''''''''''''''''स्व-अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.'''''''''''''''''''''''''''''''''''
भविष्य में भी आईटी मिलन की सूचना इस पटल पर मिलती रहेगी.
धन्यवाद्,
आपका का मित्र,
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment