Thursday, October 13, 2011

Social Media Networking Workshop , Ravivar, 16 October 2011, Vaishya Bhawan, Neelam-Bata Road,near Delite Hotal ,Fbd.






प.पू.श्री माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी (गुरु जी)
  द्वितीय सरसंघचालक   






बंधुवर,
जय श्री राम!
हमारा अगला आई.टी.मिलन(सोशल मीडिया नेट्वोर्किंग वर्कशॉप)  रविवार, 16 अक्टूबर 2011 को वैश्य भवन, नीलम-बाटा रोड, नजदीक delite hotal ,फरीदाबाद में तय है.

समय प्रातः 9:00 --1:00,

प्रवास-सुशील जी हरियाणा प्रान्त प्रचार प्रमुख

भोजन शुल्क --50/-

आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
वर्कशॉप में कार्यकर्ताओ को निम्नलिखित बिदुओ पर कुशलता प्रदान की जाएगी. 
  1. सोशल मीडिया की महत्ता.
  2. सोशल मीडिया के जरिये संघ कार्यकर्ताओ से संपर्क तथा सूचनाओ का आदान-प्रदान.
  3. सोशल मीडिया के जरिये संघ के विचारो/कार्यो का साधारण जनमानस में प्रचार प्रसार.
  4. सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रीय समस्याओ तथा उनके समाधान से जनमानस को अवगत करना. 
  5. सोशल मीडिया के जरिये सही व सटीक खबरों को जनमानस तक पहुचना.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जो कार्यकर्त्ता सोशल मीडिया के प्रयोग में पारंगत है उनसे अनुरोध है की वो अपने सुझाव/प्रयोगों  के द्वारा बाकी कार्यकर्ताओ को जागरूकता/कुशलता प्रदान करे.
स्थायी सूचना:-
  • कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.

***************************अमृत वचन*************************************
किसी भी राष्ट्र का बड़प्पन इस बात पर निर्भर नहीं है की उसके नेता कितने महान है. बल्कि इस बात पर है की वहां का जनसाधारण कितना बड़ा,धैर्यवान और सामर्थ्यशाली है. 
**************************************************************************


भारत माता की जय!


धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment