"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अर्थ है- राष्ट्र की सेवा करने हेतु स्वयंप्रेरणा से स्वयं ही अग्रेसर होनेवाले लोगों द्वारा राष्ट्र कार्य के लिये स्थापित संघ ।" -- परमपूजनीय डा. हेडगेवार जी ।
बंधुवर ,
जय श्री राम !
इस बार रविवार 20 मई 2012 का आई.टी.मिलन और सहभोज दोनों ही कार्यक्रम सफल रहे।
दोनों ही कार्यक्रमों में कुल संख्या 15-18 रही।.
प्रातः आई.टी.मिलन में सभी कार्यकर्ताओ ने खेलो का भरपूर आनंद लिया।
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के नाम इस प्रकार है।.
- डॉ.बाल किशन जी.
- सुरेश जी.
- दिनेश बरेजा जी.
- राजेश अग्रवाल जी .
- पंकज त्रेहान जी .
- पंकज जी.
- सुमित जी .
- कपिल जी .
- शांतनु जी .
- राकेश जी.
- लोकेश जी .
- नन्द लाल शर्मा जी.
- और उनके सुपुत्र .
- भारत वशिष्ठ जी .
- विष्णु जी.
सहभोज में आने वाले कार्यकर्त्ता :-
- डॉ.बाल किशन जी.
- सुरेश जी.
- पंकज त्रेहान जी .
- पंकज जी.
- सुमित जी .
- कपिल जी .
- शांतनु जी .
- राकेश जी.
- भारत वशिष्ठ जी .
- विपिन जी .
- बजरंगी जी .
- विनय जी .
- अमित बंसल जी .
- अजय जी.
- किशोर जी .
- विष्णु जी.
- किशोर जी .
- सुरेंदर बंसल जी .
विनय जी मारवाड़ी गीत के माध्यम से कार्यकर्ताओ को जागरूक किया
सहभोज में आगामी 10 जून को होने वाले व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई और कार्यकर्त्ता स्वेच्छा से उस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आगे आये।
सहभोज में सभी कार्यकर्ताओ ने मिल-जुल कर एक दूसरे के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया.
धन्यवाद ,
आपका मित्र ,
--
सुरेश
08860655571