बंधुवर,
जय श्री राम !
हमारा इस बार 13 मई 2012 को ड़बुआ कालोनी, प्याली चौक का आई .टी .मिलन सफल रहा .
कुल संख्या - 12
प्रवास- श्री ऋषिपाल जी - सह जिला शारीरिक प्रमुख.
पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने सुन्दर पार्क में शारीरिक कार्यक्रमों तथा रोचक खेलो का भरपूर आनंद लिया।
प्रेरक प्रसंग में ऋषिपाल जी ने संकल्प शक्ति को धन, ज्ञान, और बुद्धि से श्रेष्ठ बताया , और कहा की जो मनुष्य जीवन में संकल्प धारण करता हो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं।
अतः सभी कार्यकर्ताओ को अपने जीवन में नित्य प्रति संघ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
ऋषिपाल जी ने सभी कार्यकर्ताओ से अपना-2 गणवेश तैयार करने का आग्रह भी किया।
धन्यवाद,
आपका मित्र ,
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment