Tuesday, September 25, 2012
















बंधुवर ,
जय श्री राम !

इस बार रविवार 23 सितम्बर  2012 का आई.टी.मिलन  कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम में कुल संख्या 13 रही।  

प्रातः आई.टी.मिलन में प्रताप जी सभी कार्यकर्ताओ को व्यायाम योग, आसन और योग समता का भरपूर अभ्यास कराया।
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के नाम इस प्रकार है।
  1. डॉ.बाल किशन जी.
  2. प्रदीप शर्मा जी.
  3. शांतनु जी . 
  4. कपिल जी.
  5. हितेश करनानी जी.
  6. विष्णु जी.
  7. सुरेश जी 
  8. राकेश जी 
  9. राजेश जी 
  10. अंशु वर्मा जी - नई भरती 
  11. बजरंगी जी 
  12. पार्थ जी  
  13. प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख -प्रताप जी.
पू.सरसंघचालक जी का प्रवास 11 वर्षो के पश्चात फरीदाबाद को मिला है। अतः यह हमारे लिए सौभाग्य का अवसर है की संघ के सबसे बड़े अधिकारी स्वयं हमें संघ के कार्यो के बारे में जानकारी देंगे और मार्गदर्शन करेंगे। अतः इस अवसर का उपयोग हम सभी कार्यकर्ताओ को शाखा विस्तार और कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण में करना चाहिए।

बातचीत में प्रताप जी ने प.पू.सरसंघचालक जी के आगमन के निमित्त अभ्यास करने और भाग प्रमुखों को अपने-अपने भागो में मिलन के कार्यकर्ताओ की सूची बनाने और संपर्क करने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम के पश्चात कपिल जी,शांतनु जी, विष्णु जी और कई कार्यकर्ताओ ने अपना गणवेश पूर्ण किया। धन्यवाद 
---------------------------------------------------------------------------------------------
सूचना :-
कृपया - अपना गणवेश  पूर्ण करे।.
गणवेश - कलि टोपी, सफ़ेद कमीज़ , लाल बेल्ट , खाकी निक्कर, खाकी जुराबे , काले जूते, दंड .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आगे भी मिलन की सूचना इसी ब्लॉग पर मिलती रहेगी।.कृपया अपने मित्रो को भी मिलन में लाने का प्रयास करे।..

धन्यवाद,
आपका मित्र
----
सुरेश चंद
08860655571 

No comments:

Post a Comment