प.पू.सरसंघचालक मोहन भागवत जी
हिन्द्वः सहोदरा सर्वे , न हिन्दू पतितो भवेत।
मम दीक्षा हिन्दू रक्षा,मम मंत्र समानता।।
बंधुवर ,
सादर नमस्कार,
आशा करता हूँ की आप सभी परिवार सहित कुशल पूर्वक होंगे।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि कल, दिनांक 14 अक्टूबर 2012 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक प.पू.सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का शुभागमन फरीदाबाद में हो रहा है।
अतः विनम्र निवेदन है की निम्न कार्यक्रम अनुसार उनका हृदयस्पर्शी उद्बोधन सुनने के लिए , सपरिवार समय पर उपस्थित रहे।
***********************************************************
दिन व दिनांक : रविवार ,14 अक्टूबर 2012,
कार्यक्रम स्थल : सेक्टर-16ए , दशहरा मैदान , फरीदाबाद।
***********************************************************
कार्यक्रम :-
--------------------------------------------------------------------------------
ध्वजारोहण : प्रातः 8 : 00 बजे
शारीरिक प्रदर्शन : प्रातः 8 : 10 बजे
उदबोधन : प्रातः 8 : 40 बजे
--------------------------------------------------------------------------------
कार्यकर्ताओ के लिए गणवेश अनिवार्य है।
धन्यवाद ,
आपका मित्र ,
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment