Wednesday, April 6, 2011













यह कप हमारा है.  

बंधुवर,

!!जय श्री राम!!
आप सभी को नव वर्ष विक्रमी संवत 2068 की तथा क्रिकेट विश्व कप जीतने की हार्दिक बधाई.

आशा है आप परिवार जन सहित कुशल पूर्वक होंगे.
इस बार आईटी मिलन (वर्ष प्रतिपदा)  रविवार 3 अप्रैल 2011 का विवरण इस प्रकार है:-
कुल संख्या - 11

प्रवास :- श्री सतेंदर जी -- पूर्व प्रदेशध्यक्ष -अ.भा.वि.प.
........................................................................................................
........................................................................................................
कार्यक्रम:-
7:30------आद्ध्य-सरसंघचालक प्रणाम
7:40------शाखा प्रारंभ
7:50------8:05 व्यायाम
8:05------8:15 सूर्य-नमस्कार
8:15------8:30 खेल कूद
8:30------8:40 प्रार्थना एवं शाखा विकिर
8:40------9:00 बैठक तथा चाय
........................................................................................................
........................................................................................................

बौद्धिक में विक्रमी संवत के विषय में दी गयी जानकारी के मुख्या बिंदु:-
- ब्रह्माजी  द्वारा  सृष्टि  की रचना  का दिन. 
- सभी  संवत्सरों  का प्रथम दिवस.
- प्रभु श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक दिवस.
- शकों को परस्त कर  महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत प्रारंभ
  करने का दिन.
- महारिषी दयानन्दजी द्वारा आर्य समाज की स्थापना का दिन.
- सिख गुरु श्री अंगद देव जी महाराज का प्रकट दिवस.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संश्थापक डॉक्टर हेडगेवारजी का जनम-दिवस.
- प्रसिद्ध संत झुलेलाल जी का जनम-दिवस.
- नवरात्रों का प्रथम दिन.
 
''''''''''''''''''''स्व-अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.'''''''''''''''''''''''''''''''''''

भविष्य में भी आईटी मिलन की सूचना इस पटल पर मिलती रहेगी.

धन्यवाद्,

आपका का मित्र,








सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment