Tuesday, April 26, 2011

IT Milan Sunday 24 April. 2011 ka Vivran










बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 24 अप्रैल 2011 के आईटी मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 11

समय प्रातः 7:00 --8:00,
प्रवास-श्री प्रताप जी --  प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख (Sr. Reaserch Engineer CDOT)

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 7:00-- शाखा प्रारंभ
  2. 7:10--7:30 व्यायाम योग
  3. 7:30--7:40 खेल कूद
  4. 7:40--7:55 बैठक
  5. 7:55---प्रार्थना
  6. 8:00---अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बैठक में भ्रष्टाचार के समाधान के मुद्दे पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये.
प्रताप जी ने "अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा" द्वारा भ्रष्टाचार के विषय में पारित किया हुआ प्रस्ताव पर भी चर्चा की और निम्नलिखित बिन्दुओ पर जोर दिया.  
  1. व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता.
  2. व्यक्तिगत शुचिता.
  3. चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता.
  4. चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा.
आशा है हम अपने जीवन में इन सभी बातो का ध्यान रखेंगे.
**************************************************************************
"जो कायर है, जहा पराक्रम का नाम नहीं वही दैव पर भरोसा करते है. --श्री वाल्मीकि."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571


No comments:

Post a Comment