बंधुवर,
जय श्री कृष्ण!
रविवार 25 सितम्बर 2011 के आई.टी. मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 8
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:30-- शाखा प्रारंभ
- 6:35--6:50 व्यायाम योग
- 6:50--7:25 खेलकूद
- 7:25--7:30 प्रार्थना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
**************************************************************************
"सतयुग में ज्ञान शक्ति, त्रेता में मंत्र शक्ति, द्वापर में युद्ध शक्ति प्रबल थी,
परन्तु कलियुग में संगठन शक्ति ही प्रबल है."
"सतयुग में ज्ञान शक्ति, त्रेता में मंत्र शक्ति, द्वापर में युद्ध शक्ति प्रबल थी,
परन्तु कलियुग में संगठन शक्ति ही प्रबल है."
**************************************************************************
आवश्यक सूचना:- अपने यु.प्रो.मिलन का नाम बदल कर आई.टी.मिलन कर दिया गया है. भविष्य में सूचना इसी नाम से मिलेगी.
स्थायी सूचना:-
- कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.
भारत माता की जय!
सुरेश चंद
08860655571
i live in sector-9, faridabad, and i also want to join this movement, so when will be the next i.t.milan, my mail id is devkumar3@gmail.com,
ReplyDeletethank you