गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
बंधुवर,
जय श्री राम!
हमारा अगला युवा प्रोफेशनल मिलन रविवार, 4 सितम्बर 2011 को संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19,फरीदाबाद में तय है.
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री राकेश त्यागी जी-जिला कार्यवाह
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:30-- शाखा प्रारंभ
- 6:35--6:50 व्यायाम योग
6:50--7:05 खेलकूद
7:05--7:25 बैठक
7:25--7:30 प्रार्थना
7:30--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
----------------------------------------------------------------------
आवश्यक सूचना:- रविवार 4 सितम्बर को ही 'यूथ अगेंस्ट करप्सन' की तरफ से पुराना फरीदाबाद चौक पर जनसभा है.
समय : 10:00 प्रातः
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर जनसभा को सफल बनाये.
----------------------------------------------------------------------
स्थायी सूचना:-
- कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.
***************************अमृत वचन*************************************
"शुद्ध सात्विक प्रेम ही अपने कार्य का आधार है.-श्री गुरु जी."
"शुद्ध सात्विक प्रेम ही अपने कार्य का आधार है.-श्री गुरु जी."
**************************************************************************
भारत माता की जय!
No comments:
Post a Comment