Tuesday, April 17, 2012

Bal Shivir Report - 13-15 April, Fatehpur Billauch , Ballabhgarh.



































बाल शिविर - गीत, विशाल खेल , शाखा


बंधुवर,
नमस्कार!

इस बार 13  अप्रैल सायं 6:00 बजे से 15 अप्रैल सायं 5:00  बजे  तक बाल शिविर फतेहपुर बिल्लौच -बल्लभगढ़ में था. 
बाल शिविर में कक्षा 6,7,8,9,10,11,12 वी. के फरीदाबाद जिले के विद्यार्थी आमंत्रित थे.

बाल शिविर का विवरण इस प्रकार है :-
कुल शिक्षार्थी संख्या         : 399 
कुल शिक्षक  एवं प्रबंधक  : 60 

बाल शिविर में सभी शिक्षार्थियों ने अनुशासन पूर्वक , पूर्ण उत्साह से सभी कार्यक्रमों में भाग लिया.

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को संघ के उत्तर क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल उपस्थित रहे | उन्होंने उद्घाटन अवसर पर कहा कि हमें अपने महापुरुषों के जीवन चरित्र अवश्य पढने चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर व्यक्ति निर्माण व राष्ट्र निर्माण का कार्य करना चाहिए | इस अवसर पर वीर शिवाजी व वीर सावरकर के जीवन पर आधारित देश भक्ति से ओत-प्रोत चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया था |

शारीरिक कार्यक्रम :-
शिविर में शाखाओं पर प्रतिदिन होने वाले शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों की शाखानुसार व नगर अनुसार प्रतियोगिताएं हुईं | शारीरिक प्रतियोगिताओं में लम्बी कूद, ऊँची कूद , चार किलोमीटर लम्बी हिन्दू मैराथन दौड़, बाधा दौड़, किसमे कितना है दम आदि का प्रदर्शन किया गया

बौद्धिक कार्यक्रम :-
 बौद्धिक प्रतियोगिताओं में कहानी, प्रेरक प्रसंग, महापुरुष परिचय, आशु भाषण, लघु नाटिका, विचार प्रकटीकरण , निबंध लेखन एवं चित्र कला आदि का प्रदर्शन किया गया

विशाल खेल :-
आजकल टेलीविजन पर प्रसारित वीर शिवाजी धारावाहिक पर आधारित एक विशाल खेल का आयोजन किया गया , जिसमे छत्रपति शिवाजी की सेना की दो टुकड़ियों द्वारा तोरणा किला, सिंहगढ़ किले पर विजय का मंचन किया गया, जो कि सबसे ज्यादा सराहनीय व रोमांचक रहा.

लघु नाटिकाओं में छुआ-छूत, बाल श्रम , संघ के स्वयंसेवक विद्यार्थी व अन्य विद्यार्थियों में अंतर, वीर सावरकर आदि विषयों पर बहुत सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया |

 भिन्न-२ प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले स्वयंसेवकों के उत्साह वर्धन के लिए श्री जमुना प्रसाद जी द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया |

समापन के अवसर पर स्वयंसेवकों के अभिभावकों व समाज के अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया था | लगभग 80 परिवार इसमें उपस्थित रहे |

अभिभावकों को संबोधित करते हुए संघ की दिल्ली प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्य श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि परिवार ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में पहली सीढ़ी है | आधुनिकता की दौड़ में बिखर रहे परिवारों को संवारने के लिए परिवार-प्रबोधन बहुत ही आवश्यक है | यदि हमारे परिवार सुसंस्कारित होंगे , परिवार का वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होगा तभी हमारे बच्चे देश और समाज के बारे में सोचेंगे | इसलिए यह आवश्यक है हमारे घरों में भारतमाता का चित्र अवश्य हो, हमारे राष्ट्रीय महापुरुषों के चित्र व उनके जीवन पर आधारित प्रेरणादायी पुस्तकें हों, घर में अपनी सभ्यता व प्राचीन संस्कृति के प्रतीक जैसे – ॐ, कलश, स्वास्तिक, तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहिए | 

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री प्रताप वशिष्ठ जी थे |

शिविर में सर्वाधिकारी बैंक आफ बड़ोदा के मैनेजर श्री पवन कौशिक थे व वर्ग कार्यवाह आई.टी.आई . के अनुदेशक श्री जगवीर जी रहे |


आगे भी कार्यक्रमों की सूचना इस लिंक पर मिलती रहेगी.

धन्यवाद..
आपका मित्र 

सुरेश चंद
08860655571 




  

1 comment:

  1. इस सफल आयोजन के लिए समस्त जिले की टीम को शुभकामना

    अजय
    केशव शाखा
    सेक्टर 19 फरीदाबाद

    ReplyDelete