Monday, August 13, 2012

I.T.Milan , Ravivar 12 August 2012,Report

















बंधुवर ,
जय श्री राम !

इस बार रविवार 12 अगस्त  2012 का आई.टी.मिलन  कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम में कुल संख्या 12 रही।.  

प्रातः आई.टी.मिलन में सभी कार्यकर्ताओ ने खेलो का भरपूर आनंद लिया।
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के नाम इस प्रकार है।.
  1. डॉ.बाल किशन जी.
  2. दिनेश बरेजा जी.
  3. राजेश अग्रवाल जी .
  4. पंकज त्रेहान जी .
  5. पंकज जी. 
  6. उमेश जी. 
  7. सुमित जी.
  8. जगदीश जी.
  9. विनय जी.
  10. विष्णु जी.
  11. किशोर गौतम जी. 
  12. विभाग प्रचारक - विनोद जी.
संघ में दैनिक शाखा के साथ-साथ साप्ताहिक और पाक्षिक मिलन भी चलते है। परन्तु विनोद जी ने सभी कार्यकर्ताओ को साप्ताहिक के साथ साथ अपनी नजदीकी शाखा में नियमित जाने को कहा. अपने बौद्धिक में बंगलोर में चलने वाली करीब 70 साप्ताहिक मिलन का भी जिक्र किया.   
विनोद जी ने फरीदाबाद के आई.टी.मिलन को हर भाग में चलने का आग्रह किया ताकि ज्यादा से ज्यादा नजदीकी लोग इससे जुड़े।.
--------------------------------------------------------------------------------
सूचना :-
कृपया - अपना गणवेश  पूर्ण करे।.
गणवेश - कलि टोपी, सफ़ेद कमीज़ , लाल बेल्ट , खाकी निक्कर, खाकी जुराबे , काले जूते, दंड .
---------------------------------------------------------------------------------------------

आगे भी मिलन की सूचना इसी ब्लॉग पर मिलती रहेगी।.कृपया अपने मित्रो को भी मिलन में लाने का प्रयास करे।..

धन्यवाद,
आपका मित्र
----
सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment