Monday, August 20, 2012

I.T.Milan , Ravivar 19 August 2012,Report









गोपाल पाठा (1913-2001)
हिन्दू रक्षक (कलकत्ता)








बंधुवर ,
जय श्री राम !

इस बार रविवार 19 अगस्त  2012 का आई.टी.मिलन  कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम में कुल संख्या 15 रही।.  

प्रातः आई.टी.मिलन में सभी कार्यकर्ताओ ने खेलो का भरपूर आनंद लिया।
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के नाम इस प्रकार है।.
  1. डॉ.बाल किशन जी.
  2. पंकज त्रेहान जी .
  3. उमेश जी. 
  4. सुमित जी.
  5. जगदीश जी.
  6. विष्णु जी.
  7. किशोर गौतम जी. 
  8. सुरेश जी 
  9. अनिल जी 
  10. राकेश जी 
  11. नेमचंद जी 
  12. रवि जी 
  13. यश भाटिया जी 
  14. एक नए बंधू - अज्ञात 
  15. माधव भाग संघचालक -प्रभुदयाल जी.
बौद्धिक में संघ के बारे में चर्चा की गयी।किस तरह डॉ साहब ने संघ की स्थापना की और संघ कार्य के लिए कार्यकर्ताओ को अलग-अलग नगरो में भेजा, और उन सभी कार्यकर्ताओ के अथक प्रयासों से आज संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है।.और इसकी शाखाये 35 दशो में लगती  है।.
--------------------------------------------------------------------------------
सूचना :-
कृपया - अपना गणवेश  पूर्ण करे।.
गणवेश - कलि टोपी, सफ़ेद कमीज़ , लाल बेल्ट , खाकी निक्कर, खाकी जुराबे , काले जूते, दंड .
------------------------------------------------------------------------------------------------

आगे भी मिलन की सूचना इसी ब्लॉग पर मिलती रहेगी।.कृपया अपने मित्रो को भी मिलन में लाने का प्रयास करे।..

धन्यवाद,
आपका मित्र
----
सुरेश चंद
08860655571



1 comment: