बंधुवर,
सादर प्रणाम,
सूचना:- भविष्य में I.T.Milan(Information Technology) को Y.P.Milan (Young Professional) के नाम से जाना जाये.
वाई.पी. मिलन शाखा टोली की बैठक 8:30 p.m. से शुरू हुई.
बैठक में प्रताप जी तथा श्री इंदु शेखर शास्त्री जी उपस्थित थे.
बैठक में तय बातें निम्नलिखित :-
- वाई.पी. मिलन पाक्षिक की बजाय साप्ताहिक होगा.
- वाई.पी. मिलन एक बार कार्यालय तथा दूसरी बार किसी न किसी भाग में होगा.जिससे दूर रहने वाले लोगो को आने का अवसर मिले.
- वाई.पी. मिलन प्रतिवर्ष कुछ कार्यक्रम करेगा जैसे :-
- पारिवारिक मिलन.
- वन विहार.
- सेवा कार्यो के लिए धनसंग्रह.
- संगोष्ठी आयोजन.
- कालेज विद्यार्थियों के लिए कैर्रिएर काउंसलिंग.
आशा है इससे शाखा कार्यो को आगे बढ़ाने में कुछ मदद मिलेगी.
-------------------------------अमृत वचन---------------------------------
हमारा व्यव्हार ऐसा होना चाहिए की जो भी एक बार हमारे संपर्क में आये वो बस हमारा ही हो कर रह जाये, हमसे दूर जाने का वो कभी नाम भी न ले.--प.पू. डॉक्टर जी.
-------------------------------अमृत वचन---------------------------------
हमारा व्यव्हार ऐसा होना चाहिए की जो भी एक बार हमारे संपर्क में आये वो बस हमारा ही हो कर रह जाये, हमसे दूर जाने का वो कभी नाम भी न ले.--प.पू. डॉक्टर जी.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
!!भारत माता की जय!!
धन्यवाद,
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment