जय श्री राम!
रविवार 5 जून 2011 के आईटी मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 14
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री दीपक अग्रवाल जी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:45-- शाखा प्रारंभ
- 6:50--7:00 व्यायाम योग
- 7:00--7:25 खेल कूद
- 7:25--7:40 बैठक
- 7:45---प्रार्थना
बैठक में भ्रष्टाचार के समाधान के मुद्दे पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये.
दीपक जी ने "अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा" द्वारा भ्रष्टाचार के विषय में पारित किया हुआ प्रस्ताव पर भी चर्चा की और निम्नलिखित बिन्दुओ पर जोर दिया.
- व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता.
- व्यक्तिगत शुचिता.
- चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता.
- चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा.
आशा है हम अपने जीवन में इन सभी बातो का ध्यान रखेंगे.
**************************************************************************
"कुल की प्रतिष्ठा नम्रता और सद्व्यवहार से होती है, हेकड़ी और रुखाई से नहीं-- मुंशी प्रेमचंद."
"कुल की प्रतिष्ठा नम्रता और सद्व्यवहार से होती है, हेकड़ी और रुखाई से नहीं-- मुंशी प्रेमचंद."
**************************************************************************
भारत माता की जय!
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment