Thursday, June 9, 2011

Y.P.Milan(Hindu Samrajya Divas) Ravivar 12 June 2011, Sangh Karyalaya, 1143, Sec-19, Fbd.






!!जय शिवा जी जय भवानी!!







बंधुवर,
जय श्री राम!

हमारा अगला यु.प्रो.मिलन रविवार 12 जून 2011 को संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19,फरीदाबाद के निकट वाले पार्क में तय है.
इस बार का  Y.P. मिलन, "हिन्दू साम्राज्य दिवस"  के उत्सव की तरह मनाया जायेगा.

अतः गणवेश अथवा शुभ्रवेश अपेक्षित है.
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री अरविन्द  सूद  जी  - माननीय  जिला संघचालक

अल्पाहार शुल्क --20/-

आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:30-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:35--6:55 योग एवं प्राणायाम
  3. 6:55--7:25 अमृत वचन,शुभाषित,कविता,उदबोधन. 
  4. 7:25--7:30 प्रार्थना
  5. 7:30--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

***************************अमृत वचन*************************************
"कशी की कला जाती, मथुरा मस्जिद होती. शिवाजी न होते तो सुन्नत होती सबकी-जय शिवाजी
."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment