Monday, March 12, 2012

I.T.Milan, Ravivar 11 March 2012,Report







(प.पू.डॉ.केशव राव बलिराम हेडगेवार जी )
   1 अप्रैल 1889 - 21 जून 1940






बंधुवर,
जय श्री कृष्ण!


इस बार का I.T.Milan काफी  अच्छा रहा. इस बार कुछ नए लोगो के कारण संख्या अच्छी रही.

रविवार 11 मार्च 2012 के आई.टी. मिलन का विवरण इस प्रकार है.

कुल संख्या - 12 
नए व्यक्ति - 5
प्रवास : प्रताप जी( प्रान्त कालेज विद्यार्थी प्रमुख)  

समय प्रातः 7:00 --8:00,

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम :-
  1. 7:00 - 7:05 शाखा प्रारंभ 
  2. 7:05 - 7:15 व्यायाम 
  3. 7:15 - 7:35 खेल 
  4. 7:35 - 7:40 गीत 
  5. 7:40 - 7:55 बौद्धिक बैठक - पवन जी 
  6. 7:55 - 8:00 प्रार्थना 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बैठक में पवन जी ने  प्रथम सर संघ चालक हेडगेवार जी के जीवन पर प्रकाश डाला -
  • डॉ. हेडगेवार जी का जन्म 1 अप्रैल 1889 को नागपुर में हुआ.
  • डॉ. हेडगेवार जी जन्मजात देशभक्त थे . उदहारण - महारानी विक्टोरिया के जन्मदिन मिठाई कूड़े में फैकना , अग्रेज अध्यापक का स्वागत वन्देमातरम से करना इत्यादि.
  • कलकत्ता मेडिकल कालेज से पढाई पूरी करने के बाद डॉ. साहेब कई क्रन्तिकारी संगठनो (अनुशीलन समिति )से जुड़े. 
  • हिन्दू समाज की दुर्दशा का गहनता से विचार करने के बाद डॉ. साहब ने 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' की  स्थापना की.
  • 21 जून 1940 को उनका देहांत हो गया, परन्तु उस समय तक संघ देश के हर प्रान्त में फ़ैल चुका था. 
  • हिन्दू समाज के प्रति डॉ. साहब का ये बलिदान संघ कार्यकर्ताओ के लिए सदा प्रेरणादायी रहेगा.

**************************************************************************
            "निश्छल प्रेम और मित्रवत व्यव्हार ही संघ कार्य का आधार है
. - श्री गुरु जी "
**************************************************************************

स्थायी सूचना:- 
  • कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.   
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment