विजेता टीम : बाला जी नगर
बंधुवर,
जय श्री राम,
इस बार रविवार 18 मार्च 2012 को कालेज विद्यार्थी जिला एकत्रीकरण बहुत अच्छा रहा.
सभी कार्यकर्ताओ ने कबड्डी का भरपूर आनंद लिया. पूरे समय कार्यक्रम में उत्साह, भाईचारे व आनंद का वातावरण रहा.
कुल संख्या :- 160
प्रवास : श्री यमुना प्रसाद जी (माननीय जिला संघचालक)
विजयी टीम : बाला जी नगर ,यमुना प्रसाद जी ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार स्वरुप डॉ.हेडगेवार जी की जीवनी भेट की .
अपने २५ मिनट के बौद्धिक में यमुना प्रसाद जी ने कार्यकर्ताओ को डॉ. हेडगेवार जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा.मुख्या बिंदु इस प्रकार है.
- डॉ. जी समझे बिना संघ के बारे में पूरी तरह से जानना मुश्किल है.
- डॉ. जी जन्मजात देशभक्त थे.उधाहरण - बाल्यकाल में ही महारानी विक्टोरिया के जन्मदिन की मिठाई कूड़े में फैकना , अग्रेज अध्यापक का स्वागत वन्दे मातरम से करना तथा किले से यूनियन जैक के झंडे को उतारने की योजना बनाना.
- प.पू. गुरु की हमेशा डॉ. साहब की जीवनी अपने पास रखते थे.तथा उससे प्रेरणा लेते थे.
- डॉ. साहब के जीवन से प्रेरित हो गुरु जी जैसे अध्यात्मिक व्यक्ति भी सामाजिक जीवन के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए.तथा ३३ वर्षो तक संघ का संचाकन किया.
आप सभी को एकत्रीकरण को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद , तथा इसी तरह से विस्तार पखवाड़े से प्रारंभ हुई शाखाओ को निरंतर चलाते रहिये.तथा कार्यकर्ताओ में नयी उर्जा भरते रहिये.
धन्यवाद,
आपका मित्र ,
--
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment