Monday, May 30, 2011

29 May 2011 Y.P.Milan Report



!!जय बजरंग बली की!! 





बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 29 मई 2011 के यु.प्रो.मिलन(Y.P.Milan) का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 11
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री कैलाश आर्य जी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:45-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:55--7:25  योग एवं प्राणायाम
  3. 7:25--7:40 बैठक
  4. 7:40--7:45 प्रार्थना
  5. 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बैठक में कैलाश जी ने जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला.योग एवं प्राणायाम के द्वारा न केवल हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है अपितु मानसिक थकन एवं तनाव को भी दूर कर सकते है. योग केवल शरीर और मन ही नहीं बल्कि चरित्र निर्माण व विवेक जाग्रति में भी सहायक है.
हम सभी अपने भागदौड़ भरे जीवन में से कुछ समय योग के लिए अवश्य निकाले. 
=====================अमृतवचन====================
स्वस्थ,स्वाभिमानी एवं चरित्रवान नागरिक ही शक्तिशाली भारत का निर्माण कर सकते है.
===============================================

!!भारत माता की जय!!
धन्यवाद्,
आपका मित्र,











सुरेश चंद
08860655571



Thursday, May 26, 2011

Y.P.Milan Ravivar 29 May 20011, Sangh Karyalaya, 1143, Sec-19, Fbd.















बंधुवर,
जय श्री राम!

हमारा अगला आईटी मिलन रविवार 29 मई 2011 को संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19,फरीदाबाद के निकट वाले पार्क में तय है.

समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री कैलाश आर्य जी

अल्पाहार शुल्क --20/-

आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:45-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:55--7:15 व्यायाम योग
  3. 7:15--7:25 खेल कूद
  4. 7:25--7:40 बैठक
  5. 7:40--7:45 प्रार्थना
  6. 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

***************************अमृत वचन*************************************
"हिन्दू घटा देश बटा, उदाहरण - पाकिस्तान,बंगलादेश और अब ........काशमीर.
 काशमीर बचाओ, देश बचाओ."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

Wednesday, May 25, 2011

22 May 2011 Y.P.Milan Report




अयोध्या - प्रस्तावित श्री राम मंदिर.






बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 22 मई 2011 के यु.प्रो.मिलन(Y.P.Milan) का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 24
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री रमेश जी-रिटायर्ड प्रोफेस्सर- रोहतक विश्वविद्यालय-भाग संघचालक -केशव भाग
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:45-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:55--7:15 व्यायाम योग
  3. 7:15--7:25 खेल कूद
  4. 7:25--7:40 बैठक
  5. 7:40--7:45 प्रार्थना
  6. 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बैठक में "मेरी उन्नति अथवा स्थिति में योगदान" विषय पर चर्चा हुई.
चर्चा में सभी ने अपनी व्यक्तिगत उन्नति में निम्नलिखित लोगो के योगदान को स्वीकार किया.
  • माता-पिता
  • गुरुजन
  • मित्र
  • सहकर्मी
  • स्वयं की मेहनत
  • समाज
सभी ने इनके योगदान के प्रति अपना आभार जताया तथा बदले में इनकी सेवा, देखभाल,रक्षा का उत्तरदायित्व स्वीकार किया.
हम भी अपने जीवन में समाज,माता-पिता, गुरुजन, मित्रो के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करे.

****************************अमृत वचन *********************************
                               "विनम्रता सर्वप्रथम सदगुण है.
"
************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,









सुरेश चंद
08860655571

Tuesday, May 17, 2011

Y.P.Milan Ravivar 22 May 20011






!!राम काज कीन्हे बिना मोहि कहा विश्राम!!







बंधुवर,
जय श्री राम!

हमारा अगला Y.P.Milan  रविवार 22 मई  2011 को सैफ्रौं पब्लिक स्कूल के सामने वाले पार्क , सेक्टर-37,फरीदाबाद में तय है.

सेक्टर-37 के लिए बदरपुर पुल के नीचे से यू -टर्न लेना होगा.
रास्ते  की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर सपर्क कर सकते है.
  1. विनय जी --9810320109
  2. अमित जी--9818401915
जो बंधू सबके साथ चलना चाहते हो वो 6:30 बजे तक संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19 पहुंचे.
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री रमेश जी
   ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 कार्यक्रम:-
  1. 6:45-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:55--7:15 व्यायाम योग
  3. 7:15--7:25 खेल कूद
  4. 7:25--7:40 बैठक
  5. 7:40--7:45 प्रार्थना
  6. 7:45--8:00 अल्पाहार

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

अल्पाहार शुल्क --20/-

आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.

*******************************अमृत-वचन*********************************
"तपस्या से लोगो को विस्मृत न करे, यज्ञ करके असत्य न बोले,
पीड़ित हो कर भी गुरु की निंदा न करे, दान दे कर उसकी चर्चा न करे.
                                                                                       --मनुस्मृति"
**************************************************************************
!!भारत माता की जय!!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,



 







सुरेश चंद
08860655571

Monday, May 16, 2011

15 may 2011 Y.P.Milan Report

बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 15 मई 2011 के यु.प्रो.मिलन(Y.P.Milan) का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 16

समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री अरुण परिहार जी-जिला बद्धिक प्रमुख  
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:45-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:55--7:15 व्यायाम योग
  3. 7:15--7:25 खेल कूद
  4. 7:25--7:40 बैठक
  5. 7:40--7:45 प्रार्थना
  6. 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

बैठक में महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन एवं कार्यो पे चर्चा हुई.बनारस हिंदु विश्वविद्यालय उन्ही के कठिन प्रयासों से स्थापित हुआ. 
****************************अमृत वचन *********************************
"संकट काल के लिए धन बचाए, परिवार पर संकट आये तो धन कुर्बान कर दे, 
परन्तु अपनी आत्मा की हिफाजत परिवार और धन को भी दाँव पर लगा कर करनी 
चाहिए. --चाणक्य"
************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,

Wednesday, May 11, 2011

Y.P.Milan Shakha Toli kI Baithak Ravivar 8 May 20011 ki Report









बंधुवर,
सादर प्रणाम,

सूचना:- भविष्य में I.T.Milan(Information Technology) को Y.P.Milan (Young Professional) के नाम से जाना जाये.

वाई.पी. मिलन शाखा टोली की बैठक 8:30 p.m. से शुरू हुई. 
बैठक में प्रताप जी तथा श्री इंदु शेखर शास्त्री जी उपस्थित थे.

बैठक में तय बातें निम्नलिखित :-
  1. वाई.पी. मिलन पाक्षिक की बजाय साप्ताहिक होगा.
  2. वाई.पी. मिलन एक बार कार्यालय तथा दूसरी बार किसी न किसी भाग में होगा.जिससे दूर रहने वाले लोगो को आने का अवसर मिले.
  3. वाई.पी. मिलन प्रतिवर्ष कुछ कार्यक्रम करेगा जैसे :-
  • पारिवारिक मिलन.
  • वन विहार.
  • सेवा कार्यो के लिए धनसंग्रह.
  • संगोष्ठी आयोजन.
  • कालेज विद्यार्थियों के लिए कैर्रिएर काउंसलिंग.
आशा है इससे शाखा कार्यो को आगे बढ़ाने में कुछ मदद मिलेगी.
-------------------------------अमृत वचन---------------------------------
हमारा व्यव्हार ऐसा होना चाहिए की जो भी एक बार हमारे संपर्क में आये वो बस हमारा ही हो कर रह जाये, हमसे दूर जाने का वो कभी नाम भी न ले.--प.पू. डॉक्टर जी.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
!!भारत माता की जय!!

धन्यवाद,
आपका मित्र,












सुरेश चंद
08860655571