!!राम काज कीन्हे बिना मोहि कहा विश्राम!!
बंधुवर,
जय श्री राम!
हमारा अगला Y.P.Milan रविवार 22 मई 2011 को सैफ्रौं पब्लिक स्कूल के सामने वाले पार्क , सेक्टर-37,फरीदाबाद में तय है.
सेक्टर-37 के लिए बदरपुर पुल के नीचे से यू -टर्न लेना होगा.
रास्ते की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर सपर्क कर सकते है.
रास्ते की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर सपर्क कर सकते है.
- विनय जी --9810320109
- अमित जी--9818401915
जो बंधू सबके साथ चलना चाहते हो वो 6:30 बजे तक संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19 पहुंचे.
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री रमेश जी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:45-- शाखा प्रारंभ
- 6:55--7:15 व्यायाम योग
- 7:15--7:25 खेल कूद
- 7:25--7:40 बैठक
- 7:40--7:45 प्रार्थना
- 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अल्पाहार शुल्क --20/-
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
अल्पाहार शुल्क --20/-
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
*******************************अमृत-वचन*********************************
"तपस्या से लोगो को विस्मृत न करे, यज्ञ करके असत्य न बोले,
"तपस्या से लोगो को विस्मृत न करे, यज्ञ करके असत्य न बोले,
पीड़ित हो कर भी गुरु की निंदा न करे, दान दे कर उसकी चर्चा न करे.
--मनुस्मृति"
**************************************************************************
!!भारत माता की जय!!
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment