बंधुवर,
जय श्री राम!
रविवार 15 मई 2011 के यु.प्रो.मिलन(Y.P.Milan) का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 16
समय प्रातः 6:45 --7:45,
प्रवास-श्री अरुण परिहार जी-जिला बद्धिक प्रमुख
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:45-- शाखा प्रारंभ
- 6:55--7:15 व्यायाम योग
- 7:15--7:25 खेल कूद
- 7:25--7:40 बैठक
- 7:40--7:45 प्रार्थना
- 7:45--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बैठक में महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन एवं कार्यो पे चर्चा हुई.बनारस हिंदु विश्वविद्यालय उन्ही के कठिन प्रयासों से स्थापित हुआ.
बैठक में महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन एवं कार्यो पे चर्चा हुई.बनारस हिंदु विश्वविद्यालय उन्ही के कठिन प्रयासों से स्थापित हुआ.
****************************अमृत वचन *********************************
"संकट काल के लिए धन बचाए, परिवार पर संकट आये तो धन कुर्बान कर दे,
"संकट काल के लिए धन बचाए, परिवार पर संकट आये तो धन कुर्बान कर दे,
परन्तु अपनी आत्मा की हिफाजत परिवार और धन को भी दाँव पर लगा कर करनी
चाहिए. --चाणक्य"
************************************************************************
भारत माता की जय!
धन्यवाद् ,
आप का मित्र ,
No comments:
Post a Comment