Sunday, July 24, 2011

Y.P.Milan 24 July 2011 Report



भगवा ध्वज




बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 24 जुलाई  2011 के यु.प्रो. मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 21
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री सुरेंदर बंसल जी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:30-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:35--6:50 व्यायाम योग    
  3. 6:50--7:05 खेलकूद 
  4. 7:05--7:25 बैठक   
  5. 7:25--7:30 प्रार्थना
  6. 7:30--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
श्री सुरेंदर बंसल जी  ने गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम के महत्व, संघ मे इसका स्वरुप, तथा इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
  • संघ के कार्यकर्ता वर्ष भर तन-मन समर्पित भाव से संगठन के लिए कार्य करते है.गुरु दक्षिणा एक दिन धन का समर्पण है.
  • संघ अपने खर्चो के लिए आम जनता से राशि-चंदा न ले कर अपने कार्यकर्ताओ की गुरु दक्षिणा के द्वारा धन संग्रह करता है.
  • संघ कार्य के लिए सर्वस्व त्याग कर करीब 2900 प्रचारक रात-दिन  कार्य कर रहे है.उनके खर्चो के लिए संघ वर्ष मे एक बार गुरु-दक्षिणा करता है. 
  • गुरु-दक्षिणा मे  से ही संघ के अनुशांघिक संगठनो के सेवा कार्यो के लिए भी धन खर्च होता है. 
  • 7 अगस्त को यु. प्रो.मिलन शाखा का गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम है
**************************************************************************
           "तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे ."
**************************************************************************
स्थायी सूचना:-
  • कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.   
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment