भगवा ध्वज
बंधुवर,
जय श्री राम!
रविवार 31 जुलाई 2011 के यु.प्रो. मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 18
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री सुशील जी- प्रान्त प्रचार प्रमुख.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:30-- शाखा प्रारंभ
- 6:35--6:50 व्यायाम योग
- 6:50--7:05 खेलकूद
- 7:05--7:25 प्रार्थना
- 7:25--7:45 बैठक
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
श्री सुशील जी ने 'सांप्रदायिक हिंसा विधेयक' पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.
- इस कानून ने समाज को दो भागो में बाट दिया 'समूह' और 'अन्य' .
- 'समूह' में मुस्लिम तथा ईसाई होंगे और 'अन्य' में हिन्दू.
- इस कानून के अनुसार केवल और केवल 'समूह' ही पीड़ित माना जायेगा और 'अन्य' को दोषी.
- 'समूह' द्वारा 'अन्य' के खिलाफ किया गया कोई भी कार्य (ज्यादती,दंगा , बलात्कार) अपराध नहीं माना जायेगा.
- 'अन्य' के द्वारा 'समूह' की ज्यादती का विरोध भी अपराध माना जायेगा.
- 'अन्य' अगर 'समूह' के किसी व्यक्ति को नौकरी या मकान किराये पे देने से माना करता है तो वह भी अपराध माना जायेगा.
आईये हम सब मिल कर इस काले कानून का विरोध करे और इसके विरूद्ध जनमत तैयार करे.
- 7 अगस्त को यु. प्रो.मिलन शाखा का गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम है
**************************************************************************
"तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे ."
"तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे ."
**************************************************************************
स्थायी सूचना:-
- कृपया ब्लॉग पर अपने उत्तर/स्तिथि/सुझाव अवश्य दे. ताकि आने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमान/योजना बनाई जा सके.
भारत माता की जय!
सुरेश चंद
08860655571
No comments:
Post a Comment