काला कानून- साप्रदायिक हिंसा विधेयक 2011
बंधुवर,
जय श्री राम!
हमारा अगला यु.प्रो.मिलन रविवार 31 जुलाई 2011 को संघ कार्यालय 1143, सेक्टर-19,फरीदाबाद के निकट वाले पार्क में तय है.
समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री सुशिल जी - प्रान्त प्रचार प्रमुख
अल्पाहार शुल्क --20/-
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
आप सभी से हार्दिक निवेदन है की समय पर अवश्य पहुचे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम:-
- 6:30-- शाखा प्रारंभ
- 6:35--6:50 व्यायाम योग
- 6:50--7:05 खेलकूद
- 7:05--7:25 बैठक
- 7:25--7:30 प्रार्थना
- 7:30--8:00 अल्पाहार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
********************************************************
इस बार बैठक में 'सांप्रदायिक हिंसा विधेयक' पर चर्चा होनी है.
यह विधेयक 'सोनिया गाँधी' की अध्यक्षता वाली संस्था 'राष्ष्ट्रीय सलाहकार परिषद्' ने बनाया है.इसके सदस्य है:-
- हर्ष मंडेर
- अनु आगा
- तीस्ता जावेद सीतल वाड
- फराह नकवी
- सय्यद शहाबुद्दीन
- जान दयाल
- शबनम हासमी
- नियाज़ फारुखी.
जो की घोर सांप्रदायिक और हिन्दू विरोधी है..
इस कानून के अनुसार दंगा केवल हिन्दू ही करता है और बाकि सब पीड़ित है.इसलिए सजा हिन्दू को ही मिलनी चाहिए.
7 अगुस्त के यु.प्रो.मिलन में गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम होगा उसके लिए भी तैयारी रखे.
*********************************************************
स्थायी सूचना:-
- कृपया अपने उत्तर/विचार/सुझाव अवश्य भेजे , ताकि हमें अगले मिलन के लिए तैयारी कर सके.
***************************अमृत वचन*************************************
"तन समर्पित-मन समर्पित और यह जीवन समर्पित ,चाहता हू मातृभू तुझको अभी कुछ और भी दू"
"तन समर्पित-मन समर्पित और यह जीवन समर्पित ,चाहता हू मातृभू तुझको अभी कुछ और भी दू"
**************************************************************************
भारत माता की जय!
No comments:
Post a Comment