Tuesday, July 5, 2011

Y.P.Milan Ravivar, 3 July 2011, Report






मेजर शैतान सिंह(परमवीर चक्र विजेता-भारत चीन युद्ध-1962) 







बंधुवर,
जय श्री राम!

रविवार 3 जुलाई  2011 के यु.प्रो. मिलन का विवरण इस प्रकार है.
कुल संख्या - 12
 

समय प्रातः 6:30 --7:30,
प्रवास-श्री मदन गाँधी जी - पूर्व सैनिक सेवा परिषद् - राष्ट्रीय संगठन मंत्री
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
   कार्यक्रम:-
  1. 6:30-- शाखा प्रारंभ
  2. 6:35--6:45 व्यायाम योग
  3. 6:45--7:05 खेल कूद
  4. 7:05--7:25 बैठक
  5. 7:25---प्रार्थना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बैठक में मदन जी ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के कार्यो पर प्रकाश डाला.संघ भिन्न-भिन्न संगठनो के माध्यम से समाज के हर क्षेत्र में राष्ट्रवादी विचारधारा का निर्माण कर रहा है. पूर्व सैनिक सेवा परिषद उनमे से एक है. परिषद् का ध्येय पूर्व सैनिको के अनुशासन तथा देशभक्ति के जज्बे को राष्ट्रहित में प्रयोग करना है.हममे से कोई अगर किसी पूर्व सैनिक को जानते  है तो उन्हें परिषद् के संपर्क में लाना चाहिए.

**************************************************************************
"जय जवान,जय किसान,जय विज्ञानं -श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी."
**************************************************************************
भारत माता की जय!

धन्यवाद् ,

आप का मित्र ,










सुरेश चंद
08860655571

No comments:

Post a Comment